फिर होगी जेब ढीली- उपभोक्ताओं पर बड़ सकता है टैरिफ का बोझ

Spread the love

रिपोर्ट- अर्चना बोहरा
लखनऊ:- AGR(समायोजित एकल राजस्व) की मार एक बार फिर उपभोक्ताओं पर पड़ने जा रही है अभी करीब 2 महीने पहले ही आइडिया,बोड़ा,जियो और एयरटेल ने अपने सभी टैरिफ प्लानों में 40 फीसदी तक का इजाफा किया था और अब आने वाले दिनों में दोबारा से सभी उक्त कंपनियों के टैरिफ प्लानों में 25 से 30 फीसदी तक इजाफा होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
हाल ही के दिनों में सुप्रीम कोर्ट ने करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये के समायोजित एकल राजस्व का भुगतान करने के लिये दूर संचार कंपनियों को नोटिस जारी किये थे दूर संचार कंपनियों को बकाया भुगतान संबंधी मामले में सुप्रीम कोर्ट से कोई राहत नही मिलने पर टेलीकॉम क्षेत्र के साथ साथ उपभोक्ताओं की जेबों पर भी सीधा असर पड़ने के आसार नजर आ रहे है।

आपको बता दे कि वोडा और आइडिया कंपनियों पर सबसे अधिक की देनदारी है क्योंकि इन कंपनियों को समायोजित एकल राजस्व के रूप में दूर संचार विभाग को सबसे ज्यादा बकाया चुकाना है जबकि ये दोनों कंपनियां पहले ही साफ कर चुकी है कि अगर उनको कोर्ट से कोई राहत नही मिलती है तो वो कारोबार ही बंद कर देंगे इसके बाद दो निजी कंपनियां एयरटेल और जियो के साथ ही BSNL जैसी कंपनियों का दबदबा बड़ जायेगा इन सबके बीच अब सवाल ये कि क्या इनके पास करोड़ो की संख्या में शामिल उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाये देने की क्षमता होगी क्या ये अपने ग्राहकों को मनचाही सेवाये दे सकेंगे कुल मिलाकर देखे तो ये भारतीय दूर संचार क्षेत्र के लिये एक बुरी खबर है।
सरकार को अपनी नीतियों पर विचार करना चाहिये हाल फिलहाल तो इसमे राहत की कोई उम्मीद दिखाई नही देती।।।