बंद गेट- कैसे करें प्रवेश

बंद गेट- कैसे करें प्रवेश

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाले नैनीताल के प्रसिद्ध शेरवुड कॉलेज में चल रहे प्रबंधकीय विवाद एक बार फिर कॉलेज के गेट तक आ पहुंचा है। दरअसल ये पूरा मामला कानूनी लड़ाई के बीच से होकर अब सड़क तक आ पहुंचा है और मामला है कॉलेज में प्रधानाचार्य के पद पर तैनाती का यहाँ पर विवाद इस कदर बढ़ गया कि आगरा डायेसिस द्वारा बीते माह 21 नवंबर को पूर्व प्रधानाचार्य को निलंबित करते हुवे नए प्रधानाचार्य की नियुक्ति कर दी थी चूंकि मामला न्यायालय में चल रहा था तो कोर्ट ने एक आदेश जारी कर नए नियुक्त प्रधानाचार्य को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने को कहा था

उसी आदेश के क्रम में आज आगरा डायेसिस की और से घोषित प्रधानाचार्य पीटर धीरज इमेन्युअल विशप डॉ पीपी हाविल,विधिक सलाहकार सहित अन्य लोगों व तल्लीताल थाना प्रभारी विजय मेहता के साथ मय फोर्स के कॉलेज गेट पर पहुंचे और गेट पर ताला लगा होने के कारण वो कॉलेज के अंदर प्रवेश नही कर सकें
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”svp” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
इस दौरान पुलिस और आगरा डायेसिस की तरफ से आये तमाम लोगों ने गेट खुलवाने का अनुरोध किया मगर कोई नतीजा नही निकला और गेट के उस पार मौजूद तमाम कर्मचारियों ने जमकर विरोध किया और अदालत का आदेश दिखाने को कहा इस बीच उनको आदेश भी दिखाया गया मगर कोई बात नही बनी और गेट खोलने से साफ इंकार कर दिया।

इस पूरे प्रकरण पर आगरा डायेसिस के विधिक सलाहकार ने बताया कि 2004 में वर्तमान प्रधानाचार्य अमनदीप संधू को नियुक्त किया गया था मगर पिछले कई वर्षों से वो वित्तीय अनियमितताओं में लिप्त है इसके लिये उनको लगातार नोटिस दिये गये और बीते 21 नवंबर को इनको सस्पेंट कर दिया इनके स्थान पर पीटर धीरज को प्रधानाचार्य नियुक्त किया गया है आज हम लोग कॉलेज में चार्ज लेने आये थे मगर हमको अंदर घुसने नही दिया उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण को दोबारा से हाईकोर्ट में ले जाया जायेगा।

सुरक्षा में तैनात तल्लीताल के थाना प्रभारी विजय मेहता ने कहा कि वो हाईकोर्ट के आदेशों का पालन करते हुवे पूरी सुरक्षा प्रदान कर रहे है।
इस पूरे मामले पर जब वर्तमान प्रधानाचार्य अमनदीप संधू से बात की गई तो उन्होंने इस पूरी घटना को उनके खिलाफ षड़यंत्र का हवाला दे दिया।

उत्तराखंड