बच्चों से संवाद करें शिक्षक व अधिकारी

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- कोरोना संकट काल के दौरान कैसे बच्चों तक आसानी से पहुँच कर उनको घरों पर बेहतर शिक्षा दी जाये और कैसे कनेक्टविटी को और अधिक सुदृढ़ किया जाये इन तमाम बिंदुओं को लेकर आज मंडलीय अपर निदेशक प्रारंभिक शिक्षा रघुनाथ लाल आर्य ने मंडल के सभी 6 जनपदों के जिला शिक्षा अधिकारियों के साथ ही शिक्षकों से Zoom App के जरिये On Line समीक्षा की और पूरा ब्यौरा लिया कि किन किन स्थानों पर क्या-क्या दिक्कतें शिक्षण कार्य मे आ रही है जिसको कि दुरुस्त किया जा सकें।


मंडलीय अपर निदेशक प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय नैनीताल में आयोजित On Line समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुवे मंडलीय अपर निदेशक रघुनाथ लाल आर्य ने सभी अधिकारियों व शिक्षकों को निर्देश जारी करते हुवे कहा कि वो शैक्षणिक कार्यो के साथ ही विभागीय कार्यो में तेजी लायें और जिन जिन स्थानों पर कनेक्टविटी की दिक्कत आ रही है उसको तत्काल प्रभाव से ठीक करें जिससे कि कार्य बाधित ना हों।