बाबा का चुम्बकीय आकर्षण- हर रोज हजारों श्रद्धालु कर रहे है दर्शन

बाबा का चुम्बकीय आकर्षण- हर रोज हजारों श्रद्धालु कर रहे है दर्शन

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- आस्था,विश्वास और चमत्कारिक शक्तियों का केंद्र नीम करौली महाराज की तपस्थली कैंची धाम में इन दिनों आस्था का सैलाब उमड़ रहा है हर रोज कैंची धाम में 5000 हजार से ज्यादा श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर रहे है।
कोरोना के चलते इस वर्ष श्रद्धालु बाबा के दर्शनार्थ नही आ सके बाबा के भक्त विश्व भर में है जो नीम करौली महाराज में अगाध श्रद्धा रखते है।

चूँकि 2020 विदा होने वाला है और हम नए वर्ष पदार्पण करने जा रहे है विदा होते वर्ष की कड़वी यादों को भुलाने व नए वर्ष में विश्व मंगल की कामना को लेकर देशभर से बाबा के भक्त कैंची धाम पहुंच रहे है।
भक्तों के आने का सिलसिला लगातार जारी है हर रोज ये संख्या बड़ रही है जिससे वहाँ पर जाम की स्थित भी पैदा हो जा रही है लेकिन सबसे सकारात्मक पहलु ये भी है कि भक्तों के आने से घाटी गुलजार है और लंबे अर्से से बंद पड़े पर्यटन को भी गति मिल रही है।

उत्तराखंड