रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- बीते दो दिनों से लगातार हो रही बारिश पूरे जिले में कहर बरपा रही है। बारिश से जिले के कई मार्ग बंद हो चुके है वहीं ग्रामीण क्षेत्रो में लोगो के घरों में दरार पड़ चुकी है तो नदी नाले उफान पर आ गए हैं और कई नदियों का जलस्तर भी बढ़ चुका है।
सोमवार सुबह नैनीताल नगर पालिका अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा मीटिंग को लेकर भीमताल विकास भवन को जा रहे थे तभी तल्लीताल कैंट क्षेत्र में पहाड़ से अचानक पत्थर गिरने लगे और एक बड़ा बोल्डर आकर उनकी गाड़ी में भी गिर गया गनीमत रहेगी इस दौरान बड़ा नुकसान नहीं हुआ गाड़ी में हल्की क्षति हुई है जिसकी खबर के बाद मौके पर पालिका कर्मियों के साथ ही सभासद सागर आर्य व पुष्कर बोरा भी पहुँच चुके थे।