रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- बीजेपी कार्यकर्ताओं को पार्टी संगठन की रीति नीतियों से रूबरू कराने व कार्यकर्ताओं को उनके दायित्वों की विस्तृत जानकारी देने के साथ ही पार्टी द्वारा किये गये विकास कार्यो की सिलसिलेवार जानकारी देने के लिये नैनीताल में दो दिवसीय मंडल प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया है।
नैनीताल क्लब शैले हॉल में आयोजित प्रथम सत्र का शुभारंभ पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ नेता बलवंत सिंह भौर्याल व स्थानीय विधायक संजीव आर्या ने किया जिसमे कार्यकर्ताओं को राष्ट्रवाद,संगठन विस्तार,अंत्योदय का क्रियान्वयन,शुचिता,रचनात्मक भूमिका सहित संचार माध्यम की विस्तृत जानकारी दी गई और जोर दिया गया कि पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता पूरी निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुवे समाज हित मे कार्य करें।
शैले हॉल में आयोजित प्रशिक्षण शिविर के दूसरे सत्र का शुभारंभ नैनीताल से सांसद अजय भट्ट ने किया इस दौरान भट्ट ने पार्टी व संगठन विस्तार की विस्तृत जानकारी कार्यकर्ताओं को दी उन्होंने कहा कि बीजेपी हमेशा 50 साल के कार्यक्रमों को लेकर चलती है इसलिये प्रशिक्षण एक मात्र रास्ता होता है कि पार्टी का हर कार्यकर्ता प्रशिक्षित हो और वो एक आदर्श कार्यकर्ता बने इसलिये पार्टी का ये प्रशिक्षण कार्यक्रम होता है जिसमें कार्यकर्ताओं को सामाजिक व राजनीतिक उद्देश्यों की गहनता से विस्तार में जानकारी दी जाती है।