बेलगाम अफसरशाही पर बोले अजय भट्ट- मंत्री व अधिकारी एक सिक्के के दो पहलू

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- राज्य में बेलगाम होती अफसरशाही और इस पर विपक्ष की तल्ख टिप्पणियों के बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता व नैनीताल सांसद अजय भट्ट का बयान सामने आया है।
भट्ट के मुताबिक ऐसे मामलों में कई बार गलत फहमियां व संवाद हीनता सामने आती है उन्होंने कहा अगर किसी मंत्री की तरफ से बैठक को लेकर कोई सूचना जाती है तो अधिकारियों को उसे गंभीरता से लेना चाहिये क्योंकि मंत्री सरकार का प्रतिनिधि होता है और अगर किसी कारणवश अधिकारी सूचना पर नही पहुँचते तो अपना पक्ष रखना चाहिये क्योंकि बैठक का मतलब ही संवाद होता है जिससे कई हल निकलते है उन्होंने कहा मंत्री और अधिकारी अलग-अलग नही बल्कि दोनों एक सिक्के के दो पहलू है दोनों आपसी समझ व सामंजस्य से काम करेंगे तभी हल निकलेगा और इसके लिये संवाद जरूरी है।
अजय भट्ट ने कहा सरकार व अधिकारी दिन रात कोविड़ को कंट्रोल करने में सक्रिय है ऐसे में विपक्ष को भी बेवजह के मुद्दों को हवा देने की बजाय जनपक्षीय कार्यो में सरकार का समर्थन करना चाहिये।।।