रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- बैकलॉग के पदों को भरने,पदोन्नति में प्रतिनिधित्व प्रदान करने,छात्रवृत्ति वितरण की विसंगतियां दूर करने, स्वच्छता कर्मियों की ठेकेदारी प्रथा खत्म कर नियमित करने, राज्य आंदोलन में शामिल रहे वाद्ययंत्र वादकों को राज्य आंदोलनकारी घोषित करने व पीढ़ियों से भूमियों पर काबिज अनुसूचित जाति के लोगों को मालिकाना हक दिलाने की मांगों को लेकर आज प्रगतिशील अधिवक्ता संगठन नैनीताल द्वारा उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया।
इस मौके पर जिला संयोजक एडवोकेट गंगा प्रसाद भगवत प्रसाद,अनिल बाल्मीकि,रवि शंकर,अजीज अहमद व हरीश चंद्र आर्य सहित तमाम अधिवक्ता शामिल रहे।