बॉक्सिंग चैंपियन बनने के लिए नैनीताल में बरसे पंच

बॉक्सिंग चैंपियन बनने के लिए नैनीताल में बरसे पंच

Spread the love

रिपोर्ट- संतोष बोरा
नैनीताल- बॉक्सिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में रविवार को डीएसए ग्राउंड में राज्य स्तरीय बॉक्सिंग बॉक्सिंग का आयोजन किया।
कार्यक्रम के मुख्यअतिथि पूर्व सभासद दीपक बर्गली रहे। यूथ बालक-बालिका वर्ग 17 से 18 वर्ष, व जूनियर वर्ग 15 से 16 वर्ष आयु व यूथ में 12 से 16 वर्ग भार में प्रतियोगिता आयोजित हुई।
चयनित टीमें 17 से 23 जुलाई और यूथ बॉक्सिंग प्रतियोगिता 23 से 30 जुलाई को पानीपत में प्रतिभाग करेंगी।
सचिव नवीन टम्टा ने बताया कि बॉक्सिंग प्रतियोगिता पानीपथ में होगी।

यूथ बॉयज में 46 से 48 किलोग्राम वर्ग बालक वर्ग में काशीपुर के प्रमोद कुमार, 48 से 51 किलोग्राम वर्ग में पिथौरागढ़ के ललित कुमार, 51 से 54 किलोग्राम में चमोली के करन मेहरा, 54 से 57 किलोग्राम में काशीपुर के अंकुर कश्यप, 57 से 60 किलोग्राम में अल्मोड़ा के वंश वर्धन, 80 से 86 किलोग्राम वर्ग में नैनीताल के गौरव बिष्ट, 86 से 90 किलोग्राम में अभय बेलवाल, 90 किलोग्राम वर्ग में हरिद्वार के युवराज सिंह का चयन हुआ है।
जूनियर बालिका वर्ग में 44 से 46 किलोग्राम में नैनीताल की कनिका 46 से 48 किलोग्राम वर्ग में पिथौरागढ़ की आंचल शुक्ला, हमें 48 से 50 किलोग्राम वर्ग में मनीषा टाकुली, 50 से 52 वर्ग में दीक्षा कुमारी, 52 से 54 वर्ग में नैनीताल की काजल राणा, 54 से 57 वर्ग में देहरादून की सगुन गोस्वामी, 57 से 60 वर्ग में निकिता चंद्र, 60 से 63 वर्ग में पिथौरागढ़ की भूमिका, 63 से 66 वर्ग में अंजली, 66 से 70 वर्ग में कोमल का चयन हुआ है।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”banner” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
यूथ बॉक्सिंग गर्ल्स बालिका वर्ग में 45 से 48 किलोग्राम वर्ग में देहरादून की नवीदीता कोहली 48 से 50 वर्ग में मोनिका मेहर, 50 से 52 आरती गोस्वामी, 52 से 54 पिथौरागढ़ की आरती, 54 से 57 देहरादून की प्रिया थापा, 57 से 60 नैनीताल की खुशी व उधमसिंहनगर की कोमल धामी 60 से 70 नैनीताल की जया बिष्ट, 70 से 75 उधमसिंहनगर की मनीषा धामी का 90 किलोभार वर्ग में देहरादून की मोनिका राणा का चयन हुआ है।जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता 17 से 23 जुलाई और यूथ बॉक्सिंग प्रतियोगिता 23 से 30 जुलाई तक होगी।
इस दौरान सचिव नवीन टम्टा,गोपाल खोलिया,देवेंद्र जीना,अभय कुमार,पुष्पा धर्मपाल,विमला रावत, रणजीत कौर,डीएस मेहरा व केदार गढ़िया आदि मौजूद रहे।

उत्तराखंड