महिला दिवस के मौके पर आयोजित सेमिनार में स्कूली बच्चों की डीजीपी से फरियाद कहा- छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ हो ठोस कार्यवाही

महिला दिवस के मौके पर आयोजित सेमिनार में स्कूली बच्चों की डीजीपी से फरियाद कहा- छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ हो ठोस कार्यवाही

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पुलिस विभाग की तरफ से नैनीताल क्लब के शैले हॉल में महिला सशक्तिकरण पर सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें सूबे के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुवे।
इस मौके पर डीजीपी अशोक कुमार ने सेमिनार में मौजूद महिलाओं व स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुवे कहा कि आजादी के बाद हमारे संविधान में महिलाओं को बराबरी का अधिकार दिया है और महिलाएं आगे बढ़े सशक्त बनें इसके लिये जरूरी है कि वो अपने अधिकारों को जाने कानून की जानकारी हासिल करें निर्भीक होकर अपनी बात को बताये।

डीजीपी ने कहा कि महिलाओं को शारीरिक व मानसिक रुप से मजबूत होना जरूरी है तभी महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों में काफी हद तक कमी आयेगी उन्होंने राज्य की सभी महिलाओं से अपील करते हुवे कहा कि उत्तराखंड पुलिस उनके साथ है वो सहजता से अपनी पीढ़ा को बता सकती है उनकी शिकायत पर त्वरित कार्यवाही अमल में लाई जायेगी लिहाजा महिलायें अपने खिलाफ हो रहे अपराध को छुपाने के बजाय बताये जिससे कि अपराधी बेनकाब हो।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”banner” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
डीजीपी ने सेमिनार में मौजूद बच्चों से कहा कि अगर उनको किसी तरह की कोई दिक्कत हो तो वो बताये फिर क्या था एक बच्ची ने डीजीपी साहब से पूछा कि कुछ दिन पहले वो अपनी दोस्तों के साथ ट्यूशन को जा रही थी इस दौरान उसके साथ उसका भाई भी था इसी बीच कुछ लड़के उनका पीछा कर रहे थे इस बात की जानकारी उन्होंने मस्जिद के पास ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को बताई तो उन्होंने कोई कार्यवाही नही की फिर क्या था डीजीपी ने एसएसपी से पूछा ये क्या है डीजीपी का सख्त रवैया देखकर सेमिनार में मौजूद पुलिस के आला अधिकारियों सहित सिपाही तक के हाथ पांव फूल गये और बच्चों में साहस आ गया फिर एक बच्ची ने डीजीपी साहब को बताया स्कूल को आते जाते समय लड़के बहुत परेशान करते है और बहुत गंदे गंदे कमेंट करते है हमारी प्रार्थना है कि उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही हो जिससे कि वो आगे किसी और लड़की या महिला को कमेंट पास ना करे जिस पर डीजीपी ने एसएसपी को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

महिला दिवस के मौके पर नैनीताल पहुंचे डीजीपी अशोक कुमार ने जहाँ महिलाओं को सशक्त करने पर जोर दिया वही दूसरी तरफ उन्होंने पुलिसिया कार्यप्रणाली की भी पड़ताल करी और पुलिस को नागरिकों की सेवा व उनकी फरियाद पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करने के निर्देश जारी किये।

उत्तराखंड