महिला सशक्तिकरण की ओर बढ़ते कदम- नैनीताल की मीनाक्षी साह ने महिलाओं की पसंद व फैशन को देखते हुवे रेडीमेड गारमेंट्स की दुनियां में बनाया मुकाम

महिला सशक्तिकरण की ओर बढ़ते कदम- नैनीताल की मीनाक्षी साह ने महिलाओं की पसंद व फैशन को देखते हुवे रेडीमेड गारमेंट्स की दुनियां में बनाया मुकाम

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- “जिम्मेदारी संग नारी भर उड़ान,ना कोई शिकायत ना कोई थकान” महिलाओं पर लिखी गई ये पंक्तियां नैनीताल की मीनाक्षी साह पर सटीक बैठती है।
मीनाक्षी साह नैनीताल के लिये जाना पहचाना नाम है विशेषकर महिलाओं में ये खासी लोकप्रिय हैं वजह महिलाओं की पसंद व फैशन को लेकर इनकी समझ आज से करीब 20 वर्ष पूर्व इन्होंने “मंगलम” नाम से रेडीमेड गारमेंट्स की बिक्री शुरु की। धीरे-धीरे फैशन को लेकर इनकी समझ बढ़ती गई हर उम्र की पसंद को देखते हुवे इन्होंने गुणवत्ता व वैरायटी पर विशेष ध्यान दिया और आज “मंगलम” शहर के प्रतिष्ठित दुकानों में से एक है।

यहाँ एक स्टोर पर लहंगा,साड़ी,सूट,स्वेटर, पिछौड़ा हर चीज आपको मिलेगी बात परंपरागत पहनावे की हो या आधुनिक से आधुनिक ड्रेस की हर उम्र की पसंद को ध्यान में रखते हुवे इन्होंने अपना काम आगे बढ़ाया।
मीनाक्षी बताती हैं कि आज हर कोई काम करना चाहता है लेकिन अगर वक्त के हिसाब से इंसान ढल जाये तो सफलता निश्चित है हालाकि कड़ी मेहनत का आज भी कोई तोड़ नहीं है।
मीनाक्षी साह आज न केवल खुद सशक्त हुई है बल्कि इन्होंने कई महिलाओं को रोजगार से भी जोड़ा है।

उत्तराखंड