रिपोर्ट- राजू पाण्डे
नैनीताल- कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने वैश्विक महामारी को लेकर बड़ा बयान देते हुवे कहा कि जो लोग बाहरी राज्यो से अपने गांव घरों की तरफ लौट रहे है उनका हम सभी स्वागत करते है मगर सरकार व लोगो को इस बात का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है कि गांव तक कोरोना की दस्तक ना हो इसके लिये जरूरी है कि सरकार सभी एंट्री पॉइंट पर लोगो के प्रॉपर मेडिकल चेकअप की व्यवस्था करे और जरूरत पड़े तो कुछ दिन लोगो को वही रोककर बाद में उनको गांवों की तरफ भेजे।
इसके अलावा रावत ने गांव पहुँच रहे लोगों से भी अपील की है कि वो करीब 4 दिनों तक एकांतवास कर सोशल डिस्टेंस का पालन करे गांव के खुले वातावरण में एकदम ना घूमे।
हरीश रावत ने कहा कि मैं वैश्विक महामारी के इस दौर में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा लिये गये हर निर्णय के साथ हूं मगर मैंने कुछ सुझाव सरकार को पोस्ट के जरिये दिये है जिसमे कहा गया है कि सरकार राज्य में मेडिकल सेक्टर को और मजबूत कर संसाधनों को बडाये और विपदा की इस घड़ी में दिन रात काम कर रहे डॉक्टरों के साथ ही निचले स्तर तक के कर्मचारियों का करीब 10 से 20 लाख तक का बीमा करे।
रावत ने कहा वैश्विक महामारी में हमे अपने पंचायती नेटवर्क को और मजबूत करना होगा जिससे कि पंचायतें जागरूक हो और गांवो तक कोरोना ना पहुँचे रावत ने कहा मौजूदा हालात में हमारा पंचायती तंत्र इतना मजबूत नही है कि कोरोना को गांव तक पहुँचने से रोक सके इसलिये सरकार को इस तरफ भी ध्यान देने की जरूरत है।