मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का बयान कहा- न्याय पंचायत स्तर पर लगायें जायेंगे शिविर कैम्प- भारत सरकार का जताया आभार

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का बयान कहा- न्याय पंचायत स्तर पर लगायें जायेंगे शिविर कैम्प- भारत सरकार का जताया आभार

Spread the love

रिपोर्ट- हल्द्वानी
हल्द्वानी-(उत्तराखंड)- सूबे के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आज एक दिवसीय दौरे पर हल्द्वानी पहुंचे इस दौरान उन्होंने हल्द्वानी के एम बी डिग्री कॉलेज में 18 से 45 वर्ष की आयु के नागरिकों को लगने वाले टीकारण अभियान का विधिवत शुभारंभ किया और युवाओं को इस टीकारण अभियान में बढ़ चढ़कर भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की।

हल्द्वानी दौरे के दौरान सीएम तीरथ ने मिनी स्टेडियम में बने कोविड़ सेंटर का भी निरीक्षण किया साथ ही डीआरडीओ द्वारा सुशीला तिवारी अस्पताल में बन रहे करीब 500 बेड के कोविड़ अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों व डॉक्टर्स के साथ कोविड़ के हालातों पर चर्चा भी करी और जरूरी दिशा निर्देश जारी किये।
इस मौके पर सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि सरकार कोरोना काल में जनता के साथ पूरी ताकत से खड़ी होकर काम कर रही है और लगातार लोगों की सेहत को लेकर मॉनिटरिंग की जा रही है साथ ही सरकार फ्री में टीकाकरण अभियान चला रही है और जल्द ही न्याय पंचायत स्तर पर शिविरों के जरिये वृहद टीकाकरण अभियान चलाया जायेगा।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”banner” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
सीएम रावत ने भारत सरकार व पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हुवे कहा कि कोरोना काल में भारत सरकार राज्य को स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में हर संभव मदद दे रही है और लोगों का जीवन सुरक्षित रहे इस दिशा में भी निरंतर प्रयास किये जा रहे है और राज्य के तमाम अस्पतालों में स्वास्थ्य उपकरणों को भी बढ़ाया जा रहा है।

उत्तराखंड