रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आगामी 27 जनवरी से अल्मोड़ा व पौड़ी का दौरा करने जा रहे है पहले दिन सीएम अल्मोड़ा के सल्ट से पूर्व विधायक स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह जीना की स्मृति में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शिरकत करेंगे उसके बाद अल्मोड़ा में विकास संबंधी तमाम योजनाओं का शिलान्यास व लोकर्पण कर क्षेत्र को बड़ी सौगात देंगे उसके बाद सीएम रावत जनपदीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर जमीनी हकीकत से रूबरू होंगे 28 जनवरी को सीएम पौड़ी के लिये रवाना होंगे जहाँ वो तमाम योजनाओं का लोकापर्ण कर लोगों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का काम करेंगे।
सीएम रावत के दौरे को लेकर अधिकारियों ने भी तैयारियां तेज कर दी है और अपने तीन दिवसीय दौरे में सीएम पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ भी संवाद कर आगामी 2022 के चुनाव को लेकर जरूरी दिशा निर्देश भी जारी करेंगे।