मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की नैनीताल को बड़ी सौगात- करोड़ों की योजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास- बोले निराशा से नही बल्कि आशा से होगा राज्य का समग्र विकास

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की नैनीताल को बड़ी सौगात- करोड़ों की योजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास- बोले निराशा से नही बल्कि आशा से होगा राज्य का समग्र विकास

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पर्यटन नगरी नैनीताल को बड़ी सौगात देते हुवे करीब 42 करोड़ की विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया।
नैनीताल पहुंचे सीएम का सांसद अजय भट्ट सहित जिले के तमाम आला अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया।
टीआरसी सूखाताल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएम ने “घरैकि पहचाण, चेलिक नाम” कार्यक्रम का विधिवित शुभारंभ किया और इस पहल को सराहनीय बताया इसके अलावा सीएम ने पर्यटन नगरी की विलुप्त होती सूखाताल झील को लेकर भी चिंता जाहिर करते हुवे उसको पुनर्जीवित करने के साथ ही सौंदर्यीकरण करने की बात कही और कहा कि जल्द ही सूखाताल झील नये रंग रुप मे नजर आयेगी और पर्यटन के नये आयाम को हासिल करेगी।

सीएम ने कहा कि सरकार महिला सशक्तिकरण पर जोर दे रही है और राज्य की 32 हजार महिला समूहों को आत्मनिर्भर बनाने के लिये स्वरोजगार से जोड़ा जा रहा है।
सीएम ने कहा कि आज जरूरत है कि हम स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़े और सरकारी नौकरियों का मोह छोड़े इसके लिये भी सरकार ने तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया है जिसका राज्य के युवाओं व महिलाओं को भरपूर लाभ मिल रहा है और लोग अपने पैरों पर खड़े होकर सशक्त बन रहे है जिसमें सरकार उनको पूरी मदद कर रही है।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”banner” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पर्यटन नगरी का समग्र विकास हो इसके लिये भी सरकार निष्ठापूर्वक कार्य कर रही है यहाँ की हर छोटी बडी समस्या पर विचार किया जा रहा है शहर की सबसे बड़ी पार्किंग की समस्या का भी जल्द समाधान किया जायेगा जिससें कि खूबसूरत शहर की सुंदरता बरकरार रहे और शहर को जाम से निजात दिलाई जा सके।

उत्तराखंड