मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विंटर कार्निवाल का शुभारंभ

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विंटर कार्निवाल का शुभारंभ

Spread the love

रिपोर्ट- मसूरी
मसूरी-(उत्तराखंड)- सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज विंटर कार्निवल का विधिवत उद्घाटन किया इस मौके पर सर्वे मैदान से झांकियां निकाली गई जो घंटाघर माल रोड होते हुए लाइब्रेरी पहुंची जहां पर मुख्यमंत्री द्वारा गुब्बारे उड़ाकर विंटर कार्निवाल का विधिवत उद्घाटन किया।
विंटर कार्निवल 26 से 30 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा जिसमें लोक कलाकारों के साथ ही बॉलीवुड के कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे 2013 से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि विंटर कार्निवाल से जहां पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा वही इसका सीधा असर प्रदेश के पर्यटन पर भी पड़ेगा और देश-विदेश से पर्यटक आकर यहां की यादों को संजो कर अपने साथ ले जायेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जी20 सम्मेलन को मसूरी में आयोजित करने के लिए हुए पूरा प्रयास करेंगे।

इस अवसर पर विंटर कार्निवाल समिति की अध्यक्ष व जिलाधिकारी सोनिका सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में देश-विदेश से पर्यटक आकर कार्यक्रमों का आनंद लेंगे उन्होंने बताया कि फूड फेस्टिवल के तहत पहाड़ी व्यंजनों को पर्यटकों के लिए परोसा जाएगा साथ ही कार्यक्रम में विभिन्न कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विंटर कार्निवल मील का पत्थर साबित होगा।
विंटर कार्निवाल में पहली बार सीआरपीएफ द्वारा स्टॉल लगाए गए हैं जिसमें विभिन्न प्रकार की प्रदर्शनी या लगाई गई है इस अवसर पर सीआरपीएफ के आईजी भानु प्रताप ने बताया कि सीआरपीएफ उत्तराखंड के विकास में भागीदार बनना चाहता है और शीघ्र ही उत्तराखंड में सीआरपीएफ की भर्तियां निकाली जाएगी जिसमें उत्तराखंड के जवानों को सीआरपीएफ में शामिल होने का अवसर दिया जाएगा।

उत्तराखंड