मुख्य सचिव का हरिद्वार दौरा- मीडिया सेंटर में चल रही व्यवस्थाओं का लिया जायजा- अधिकारियों को दिये निर्देश कहा-  मीडियाकर्मियों को न हो किसी तरह की परेशानी

मुख्य सचिव का हरिद्वार दौरा- मीडिया सेंटर में चल रही व्यवस्थाओं का लिया जायजा- अधिकारियों को दिये निर्देश कहा- मीडियाकर्मियों को न हो किसी तरह की परेशानी

Spread the love

रिपोर्ट- हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार- उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने शनिवार को अपने हरिद्वार दौरे के दौरान कुंभ के लिए बनाये गये मीडिया सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया उन्होंने अधिकारियों को निर्देश जारी कर कहा कि यहां आने वाले मीडिया कर्मियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो और उनको हर प्रकार की सुविधा मुहैया कराई जाये जिससे महाकुंभ का व्यापक रूप से प्रचार- प्रसार हो सके।
इस मौके पर मुख्य सचिव ने सीसीआर टावर में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करी उसके बाद वो चांदीटापू नीलधारा में बनाए गए मीडिया सेन्टर पर पहुँचे इस दौरान उन्होंने मीडिया सेन्टर में सभा कक्षा,वर्किंग स्टेशन,वीआईपी लाउंज आदि का निरीक्षण किया।

उन्होंने यहां पर की गई व्यवस्थाओं पर संतोष जताते हुए इनमें सुधार के सुझाव भी दिये साथ ही मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा कि आज कुंभ की तैयारियों का जायजा लिया है और भूपतवाला अस्पताल के निरीक्षण में कुछ कमियां मिली हैं जिन्हें दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”banner” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
उन्होंने कहा कि कुंभ भव्य, दिव्य और सुरक्षित हो यह सुनिश्चित कराया जा रहा है। इस अवसर पर गढ़वाल आयुक्त श्री रविनाथ रमन, मेलाधिकारी श्री दीपक रावत, सूचना महानिदेशक श्री रणवीर सिंह चौहान आदि अधिकारी मौजूद रहे।

उत्तराखंड