मेरी ये बात याद रखना

Spread the love

रिपोर्ट- पौड़ी ब्यूरो
पौड़ी(उत्तराखंड)- आमतौर पर पुलिस की छवि धीर-गंभीर मानी जाती है अगर अपवाद छोड़ दिये जायें तो आम लोग आज भी पुलिस के नाम से भयभीत हो जाते है लेकिन आज हम आपको एक ऐसे पुलिस कप्तान से मिला रहे है जो न केवल लॉकडाउन का पालन करा रहे है बल्कि लोगो के बीच भय का माहौल दूर कर उन्हें कोरोना वायरस की गंभीरता समझा रहे है।


पौड़ी जिले के SSP दलीप सिंह कुंवर इन दिनों गीत के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे है इससे कप्तान साहब की एक नई प्रतिभा लोगों के सामने आई और आम जनता तक उनका संगीतमय जागरूकता संदेश पहुंचा जिसे लोग खूब पसंद कर रहे है और उस पर अमल भी कर रहे है।।।