रिपोर्ट- राजू पाण्डे
नैनीताल– उत्तराखंड में मौसम अभी राहत देने के मूड में नही है आज भी प्रदेशभर में बदरा जमकर बरसे पहाड़ी इलाको में बारिश और ठंड से जन जीवन अस्त व्यस्त रहा कई क्षेत्रों में बिजली भी गुल रही।
नैनीताल में भी शाम को जमकर ओले बरसे ऐसा अनुमान है कि रात को नैनीताल के चायना पीक व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी भी हो सकती है।
बात अगर मौसम वैज्ञानिकों की करें तो फिलहाल 2 दिन अभी ये राहत देने वाला नही है हा 16 मार्च से मौसम साफ रहेगा और लंबे इंतजार के बाद लोगों को गर्मी महसूस होगी।।।