रिपोर्ट- कृष्णा डोभाल
ऋषिकेश- अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से मुलाकात की और कहा कि भारत ने योग और अध्यात्म के रूप में पूरी दुनिया में नई पहचान बनाई है और उत्तराखंड में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, यहां के पहाड़ और झीलें पूरे विश्व को आकर्षित करने की क्षमता रखते हैं अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव जैसे आयोजनों के जरिये इनके प्रचार-प्रसार की आवश्यकता है।
वह दिन दूर नहीं जब दुनिया भर के पर्यटक यूरोप जाने के बजाय उत्तराखंड का रुख करेंगे योग ने कहा कि 2021 के कुंभ में उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के साथ बड़े भाई की भूमिका में रहेगा इस दिशा में मीडिया को भी सकारात्मक भूमिका निभानी होगी।
उन्होंने उत्तराखंड के मोटे अनाज व पारंपरिक खाद्य को आजीविका का आधार बनाने की अपील की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीच संपत्ति विवाद के जो मामले 17 वर्षों में नहीं सुलझ पाए वह हमने एक झटके में तय कर दिए हैं साथ ही कहा कि उत्तर प्रदेश के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में वैदिक विज्ञान का नया केंद्र स्थापित किया जा रहा है, जिसमें योग आयुर्वेद नेचुरोपैथी व अन्य प्राचीन विधाओं में शोध कार्य होंगे।