रिपोर्ट- हल्द्वानी
हल्द्वानी- शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी हल्द्वानी के प्रतिष्ठित विज्डम पब्लिक स्कूल का परीक्षाफल इस बार भी शत प्रतिशत रहा शिक्षकों की मेहनत व गुड मैनेजमेंट के चलते विद्यालय के 11 छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में सम्मानजनक अंकों के साथ परीक्षा को उत्तीर्ण कर विद्यालय व अभिभावकों सहित पूरे शहर का मान बड़ाया है।
सर्वोच्च 91.2 फीसदी अंक प्राप्त कर धीरज नेगी ने विद्यालय टॉप किया है वही तन्मय सुयाल ने 88 फीसदी अंक पाकर द्वितीय व मानवेन्द्र बजवाल ने 80 फीसदी अंकों के साथ परचम लहराया है।
छात्रों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक राजेन्द्र सिंह पोखरिया व प्रधानाचार्य त्रिवेणी चंद्र कबड़वाल सहित शिक्षकों ने सभी छात्रों को बधाई देते हुवे उज्जवल भविष्य की कामना की है।