रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- उत्तराखंड में विपक्ष की भूमिका निभा रही कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करने की रणनीति बना रही है इसके लिये बकायदा जिलेवार बैठकों का आयोजन भी किया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल ने नैनीताल क्लब में विधानसभा,नगर व ब्लॉक प्रभारियों के साथ बैठक कर महंगाई व बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरने की योजना तैयार की।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल ने कहा कि आज जनता महंगाई की मार झेल रही है बेरोजगार इधर उधर भटक रहे है प्रदेश में विकास शून्य है और बीजेपी अपने असंतोष को दबाने व जनता का ध्यान भटकाने के लिये नया सीएम बनाने का सियासी ड्रामा कर रही है दूसरी तरफ आगामी 18 मार्च को बीजेपी अपने 4 साल पूरे होने पर जश्न मना रही है जिसका कांग्रेस पुरजोर विरोध करती है इसी लिये कांग्रेस ने तय किया है कि उस दिन सड़को पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”banner” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
सतीश नैनवाल ने कहा कि 25 मार्च को कुमाऊं के प्रवेशद्वार हल्द्वानी में किसान विरोधी बीजेपी सरकार के खिलाफ विशाल प्रदर्शन किया जाना है जिसका नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह करेंगे इसके अलावा प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव सहित प्रदेश के सभी बड़े नेता सड़कों पर उतर कर बीजेपी सरकार के खिलाफ शंखनाद करेंगे।