रामगढ़ में फलों की अच्छी पैदावार- लॉकडाउन से नही मिल रहा बाजार- काश्तकार निराश

रामगढ़ में फलों की अच्छी पैदावार- लॉकडाउन से नही मिल रहा बाजार- काश्तकार निराश

Spread the love

रिपोर्ट- रामगढ़(नैनीताल)
रामगढ़-(नैनीताल)- जनपद के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र रामगढ़ ब्लॉक का तल्ला रामगढ़ फल पट्टी के नाम से मशहूर है या यूं कहें कि इस क्षेत्र को फलों का गांव कहा जाता है आजकल क्षेत्र में आडू पुलम खुमानी नाशपाती से पेड़ लदे हुए हैं उसके बावजूद भी काश्तकारों के चेहरों पर रौनक गायब है वजह है लॉकडाउन के चलते काश्तकारों को बाजार नहीं मिलना।

बीते वर्ष की तरह इस वर्ष भी रामगढ़ ब्लॉक के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में काश्तकारों को लॉकडाउन की मार झेलनी पड़ रही है लॉकडाउन के चलते यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं चल रही है जिसके चलते काश्तकारों को अपने फलों को मंडियों तक पहुंचाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वही इस बार मंडियों में भी काश्तकारों को फलों के उचित दाम नहीं मिल पा रहे हैं जिसके चलते काश्तकार बीते वर्ष की तरह इस वर्ष भी हताश व निराश ही हैं।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”banner” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
स्थानीय काश्तकारो का कहना है कि ग्रामणी लंबे अर्से से रामगढ़ क्षेत्र में एक उपमंडी खोले जाने की मांग कर रहे है जिससे काश्तकारों को अपने फलों और फसलों को भेजने के लिए दूर हल्द्वानी नहीं जाना पड़े अगर क्षेत्र में ही एक उप मंडी खोली जाती है तो इससे काश्तकारों को अच्छा मुनाफा होगा क्योंकि हल्द्वानी मंडी तक आने जाने में उनका काफी पैसा और समय बर्बाद हो जाता है जिसके चलते कई बार लागत का पैसा भी नहीं निकल पाता है।

उत्तराखंड