रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- आज 500 साल के लंबे इंतजार के बाद जब अयोध्या में भूमि पूजन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर की आधारशिला रखी तो पूरे देश के साथ ही सरोवर नगरी भी रामभक्ति में सरोबार हो गई लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया हर गली में मिठाईयां बांटी गई साथ ही लोगों ने अपने घरों में रहकर राम का गुनगान किया और राम भजनों के साथ अपनी खुशी अपनी भक्ति व्यक्त की।
आज सुबह से ही लोग उस पल का इंतजार कर रहे थे और जैसे ही अयोध्या में भूमि पूजन शुरू हुआ ऐसा लगा मानो साक्षात राम अवतरित हो गये हों 500 सालों के लंबे इंतजार के बाद मिली खुशी हर चेहरे पर छलक रही थी ऐसा लगा मानो पूरा शहर राममय हो गया।