राष्ट्रपति के अभिभाषण पर सदन में हुई चर्चा का जवाब देंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Spread the love

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे लोकसभा में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देंगे। संसद के दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा मंगलवार को भी जारी रहेगी।

दोनों सदनों में सोमवार को भी चर्चा हुई थी। राज्यसभा में जीरो आवर के बाद दोपहर 2 बजे से राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा को आगे जारी रखा जाएगा। इसके पहले सोमवार को सदन में गृहराज्य मंत्री ने जम्मू-कश्मीर आरक्षण बिल पेश किया था।

सोमवार को कांग्रेस के लोकसभा में नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई अपनी विवादित टिप्पणी के लिए माफी मांगी थी, इस बयान को लेकर काफी हंगामा हुआ था। इसके पहले, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किशन रेड्डी ने लोकसभा में जम्मू-कश्मीर आरक्षण संशोधन 2019 बिल पेश किया था।