रुद्रपुर में पत्रकार के ऊपर झूठे मुकदमे के विरोध में नैनीताल में पत्रकारों ने आईजी को सौपा ज्ञापन

रुद्रपुर में पत्रकार के ऊपर झूठे मुकदमे के विरोध में नैनीताल में पत्रकारों ने आईजी को सौपा ज्ञापन

Spread the love

रिपोर्ट- संतोष बोरा
नैनीताल- रुद्रपुर में पत्रकारों से हुई अभद्रता व उसके बाद मुकदमा किये जाने के विरोध में एयूजेआई नगर इकाई नैनीताल के पत्रकारों ने आईजी कुमाऊँ को इसके बापत ज्ञापन सौपा व निष्पक्ष जांच की मांग की।

सोमवार को नगर अध्यक्ष अफजल हुसैन फौजी की अगवाई में पत्रकार आईजी कुमाऊँ कार्यालय पहुँचे उसके बाद पत्रकारों ने मामले के बापत ज्ञापन सौंपा व जांच की मांग की व ज्ञापन के माध्यम से कहा की बिना साक्ष्य के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया जो कि सोचनीय विषय है।
वही आईजी कुमाऊँ ने आश्वासन दिया कि जल्द ही मामले को त्वरित कर दिया जाएगा।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”banner” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
इस दौरान जिला महामंत्री नवीन पालीवाल,नगर सचिव तेज सिंह,नगर महासचिव गौरव जोशी,नगर सचिव दामोदर लोहानी,संगठन मंत्री राजू पाण्डे,उप सचिव संतोष बोरा,कोषाध्यक्ष मुनीब रहमान, दीपक,सुनील बोरा संदीप, नरेश, कमल,नीतू,कंचन वर्मा, दीप्ति,आकांक्षी,गुंजन आदि पत्रकार मौजूद रहे।

उत्तराखंड