रोजगार की तलाश में नैनीताल पहुंचे जयंत मंडल- कलकत्ता से नैनीताल आकर बांट रहे है ताजगी व स्फूर्ति

रोजगार की तलाश में नैनीताल पहुंचे जयंत मंडल- कलकत्ता से नैनीताल आकर बांट रहे है ताजगी व स्फूर्ति

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- हाथों में चाय की केतली और जुंबा पर चाय की पेशकश चेहरे पर उमड़ते कई भाव और उम्मीद ये सख्स है जयंत मंडल जिन्हें रोजगार की तलाश कलकत्ता से नैनीताल खींच लाई।
जयंत नैनीताल में घूम-घूम कर लोगों को चाय पिलाते हैं ये लोगों को दूध की चाय और लेमन टी पिलाते हैं।

जयंत मंडल के हाथों में जादू है ये शहर में घूम-घूम कर लोगों को ताजगी और स्फूर्ति बांट रहे हैं।
जयंत मंडल के परिवार में उनकी एक बेटी और पत्नी है कोरोना ने रोजगार छीन लिया तो जयंत नैनीताल आ गये।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”banner” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
चूंकि इन दिनों नैनीताल में पर्यटन कारोबार चरम पर है इसलिये उनका काम भी बढ़िया चल रहा है स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटक भी उनकी चाय की चुस्कियों के साथ खुद को तरोताजा कर रहे हैं।

उत्तराखंड