रिपोर्ट- राजू पाण्डे
नैनीताल:- देश मे लगातार बढ़ती महंगाई के विरोध में आज नैनीताल में उत्तराखंड क्रांति दल के नेता और कार्यकर्ता सड़को पर उतरे और बढ़ती महंगाई से आम लोगों पर पड़ रही मार का विरोध किया और जिलाधिकारी के जरिये राष्टपति व पीएम मोदी को ज्ञापन भी भेजा।।
उत्तराखंड क्रांति दल के नेता के एल आर्या के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ता तल्लीताल गांधी चौक पर एकत्र हुवे और एक सभा की इस दौरान बढ़ती महंगाई से पीड़ित आम लोगो को इससे राहत दिलवाने के साथ ही महंगाई से खराब होती माली हालत को देखते हुवे गैस सिलेंडर का मूल्य 500 रुपये निर्धारित किये जाने की मांग की।।।