रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- जाड़ों की ठिठुरती शामें सब लोग अपने-अपने घरों में कैद लेकिन इसी बीच शहर के एक बंद पड़े मकान में लपटों ने ऐसा तांडव मचाया कि कोहराम मचा दिया हर कोई घरों से बाहर निकल आया।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”svp” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
हम बात कर रहे है नैनीताल मैलरोज कंपाउंड में स्थित प्रोफेसर पीसी तिवारी के घर की जहाँ अचानक आग लग गई आसपास के लोगों को तब पता चला जब आग की लपटें छत को चीरकर बाहर निकल आई गनीमत ये रही कि उस वक्त घर में कोई नही था सभी लोग हल्द्वानी गये थे इसलिये जन की क्षति तो नही हुई लेकिन घर पूरी तरह जलकर राख हो गया कुछ भी नही बचाया जा सका क्योंकि फायर ब्रिगेड की गाड़ी लेट पहुंची और उसमें पानी की भी कमी थी आसपास के लोग मन मसौस कर रह गये उस पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मुंह चिढ़ाने का काम किया।
एक घर तो स्वाहा हुआ ही साथ ही ये सवाल है सरकारी मशीनरी पर जब वीआईपी शहर में आग से एक घर को नही बचाया जा सका तो दूर-दराज के क्षेत्रों में फायर सर्विस की कल्पना करना मुश्किल नही होगा।