रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- लालकुंआ मामले में आज पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल के नेतृत्व में कांग्रेसी नेताओं ने नैनीताल में आईजी से मुलाकात की।
इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने 45 लोगों के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग की और आईजी को ज्ञापन सौंपा।
कांग्रेसी नेताओं ने लालकुंआ पुलिस पर आधारहीन तथ्यों के आधार पर कांग्रेस के करीब 45 लोगों पर फर्जी मुकदमे दर्ज करने का आरोप लगाया।
कांग्रेस के प्रांत सचिव किरन डालाकोटी के मुताबिक बीते 10 जनवरी की रात लालकुंआ में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया इस पूरे मामले में पुलिस ने स्थानीय कांग्रेसी नेता भगवान धामी,राजा धामी व कमल दानू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और उनके खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लेने को लेकर जब कांग्रेस के नेता थाने पहुंचे तो 45 अन्य लोगों पर भी विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज कर लिये गये।
इस पूरे मामले में आईजी अजय रौतेला ने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है।