लॉकडाउन- कितना हो रहा है पालन???

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिये युद्ध स्तर पर प्रयास किये जा रहे है लगातार लोगों से Social Distance की अपील की जा रही है तांकि कोरोना हारे और भारत जीते लेकिन कुछ लोग अभी भी कोरोना को गंभीरता से नही ले रहे है ये वो लोग है जो सबका जीवन खतरे में डाल रहे है।
ये बात हम यूं ही नही कर रहे है आज हम आपको नैनीताल शहर की तस्वीर दिखा रहे है हालांकि प्रशासन ने जरूरी कार्यो के लिये सुबह 7 से 1 बजे तक का समय दिया है लेकिन लोग इस बात को समझने को ही तैयार नही कि ये समय अति आवश्यक कार्यो के लिये बाहर निकलने को दिया गया है न कि बाजार भ्रमण के लिये पर शहर की तस्वीरें तो यही बयां करती है कि 1 बजे तक बिना रोक टोक भ्रमण की पूरी छूट।

हालांकि पुलिस अपना काम कर रही है पर जो लोग कोरोना को गंभीरता से नही ले रहे है वो इस छूट का बेजा फायदा उठा रहे है।
जो बाजार कभी भीड़ भाड़ से गुलजार लगते थे वही भीड़ भाड़ आज बदले हालातो में बेहद भयावह तस्वीर दिखा रही है।
जब इस पूरे मसले पर DIG जगत राम जोशी से वार्ता की गई तो उन्होंने भी इसको गलत माना और कहा इस मामले में SSP से लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने को कहा जायेगा।
लेकिन इस कड़ी में सबसे कमजोर कड़ी है जनता जो बेवजह भीड़ बनकर मौत बांट रही है,लोगों को समय रहते कोरोना की भयावहता को समझना होगा और ये बात याद रखनी होगी कि वो घर मे सबसे सुरक्षित है।।।।