रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- कोरोना संकट काल के दौरान लॉकडाउन में फंसे लोगों को जल्द वापस लाने संबंधी मामले में दायर याचिका पर सुनवाई करते हुवे नैनीताल हाईकोर्ट ने सरकार को नोटिस जारी किया है जिसमे कोर्ट ने पूछा है कि अभी तक सरकार कितने लोगों को राज्य में ला चुकी है और आगे किस किस तरीके से सरकार फंसे लोगों को लाने की व्यवस्था कर रही है इन सभी बिंदुओं पर जवाब दाखिल करने के लिये कोर्ट ने 18 मई की तिथि तय की है।
आपको बता दें कि विधायक प्रीतम सिंह पंवार की तरफ से नैनीताल हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा गया था कि सरकार केवल प्रवासी मजदूरों को लाने में लगी है जबकि लॉकडाउन में मजदूरों के अलावा भी कई और लोग फंसे है जिनकी संख्या लाखो में है ऐसे में सरकार भेदभाव को छोड़कर सभी लोगों को घर लाने का काम करे आज इसी मामले में हाईकोर्ट ने अहम सुनवाई करते हुवे सरकार को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है अब 18 मई को सरकार कोर्ट के समक्ष अपना जवाब दाखिल कर पूरी रिपोर्ट पेश करेगी।