लोकसभा में पीएम मोदी का ‘मोशन ऑफ थैंक्स’

Spread the love

लोकसभा में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी बात रख रहे हैं। दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर सोमवार को शुरू हुई चर्चा आज भी जारी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति जी का अभिभाषण, देश के नागरिकों ने जिस आशा-आकांक्षाओं के साथ हमें इस सदन में भेजा है, उसकी एक तरह से प्रतिध्वनि है। देश ने इस बार मजबूत जनादेश दिया है। हम आने वाली हर चुनौती का सामना करने को तैयार हैं।

आज के सामान्य वातावरण में, भारत जैसे विशाल लोकतंत्र में सबके लिए गौरव करने की बात है कि हमारा मतदाता कितना जागरूक है।अपने से ज्यादा वो अपने देश से कैसे प्यार करता है, ये इस चुनाव में देखने को मिला है। इस बात के लिए देश का मतदाता अभिनंदन का पात्र है।