रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- बेतालघाट ब्लॉक के दूरस्थ गांव अमेल में कुछ अराजक तत्वों ने आग लगा दी देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया इससें पहले कि गांव वाले कुछ समझते उनकी मेहनत धू-धू कर जलने लगी।
दरअसल पहाड़ों में ठंड के मौसम की जटिलताओं को देखते हुवे लोग घास को काटकर सूखाकर जानवरों के लिये चारा एकत्र कर लूठे बना देते है।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”banner” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
अमेल गांव में जब आग लगी तो घास के लूठे भी चपेट में आ गये इस अग्निकांड में 20 लूठे जलकर स्वाहा हो गये साथ ही ग्रामीणों द्वारा एकत्र की गई वर्षभर की जलावनी लकड़ी भी आग की भेंट चढ़ गई।
ग्रामीणों के मुताबिक अराजक तत्वों द्वारा आग लगाई गई जिसमें ग्रामीणों की मेहनत पल भर में राख के ढेर में तब्दील हो गई उनके देखते-देखते वर्षभर का चारा और ईधन खाक हो गये।।।