रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- वाल्मीकि सभा नैनीताल के पूर्व सरपंच एवं सामाजिक कार्यकर्ता मनोज कुमार को “भावाधस” भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज ने उत्तराखंड का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है।
बीते रोज पंतनगर में आयोजित भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के सम्मेलन में उत्तराखंड इकाई का गठन करते हुवे सर्व सम्मति से मनोज कुमार को नए प्रदेश अध्यक्ष के रुप मे जिम्मेदारी सौंपी गई है।
भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश भीम अनार्थ ने मनोज कुमार को नियुक्ति पत्र जारी करते हुवे समाज हित में कार्य करने की उम्मीद जताई है।
इसके अलावा सम्मेलन में पहुँचे नैनीताल के राजेश को कुमाऊं मंडल का उपाध्यक्ष व भवाली के राजन को नगर अध्यक्ष बनाया गया है।
इस मौके पर नई जिम्मेदारी मिलने पर प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार ने राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार जताते हुवे समाज हित में कार्य करने का संकल्प लिया।
इस मौके पर भावाधस के राष्ट्रीय संचालक राकेश दानव,उत्तराखंड प्रभारी पारचे, कुमाऊं मंडल सचिव दिनेश कटियार,प्रदेश सचिव अधिवक्ता धर्मवीर व मुकेश सहित तमाम लोग मौजूद रहे।