विकास की ओर बड़ते कदम- राज्यपाल पुरुस्कार से सम्मानित हुवे राहुल

विकास की ओर बड़ते कदम- राज्यपाल पुरुस्कार से सम्मानित हुवे राहुल

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- सामाजिक क्षेत्र में सदैव अग्रणी रहे प्रसिद्ध समाजसेवी राहुल अरोरा को सूबे की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने राज्यपाल पुरुस्कार से नवाजा है राहुल अरोरा द्वारा समाजहित में किये गये कार्यो की प्रशंसा करते हुवे राज्यपाल ने उन्हें बधाई दी।
राहुल अरोरा ने बेतालघाट क्षेत्र के लिये जितने भी विकास कार्य किये उससे ना केवल लोगों को फायदा पहुंचा बल्कि पूरे इलाके को एक नई पहचान भी मिली राहुल ने बेतालघाट व पहाड़ के जन मानस की पीड़ा को अपनाते हुवे मुख्य बाजार में 3 मंजिला विकास भवन खोल दिया जहाँ लोगों के छोटे मोटे कार्य संपादित होने लगे और उन्होंने 2012 में बंजर व बीरान पड़ी जमीन पर एक गौशाला का निर्माण किया उसके करीब 58 गायों को रखा और पूरे इलाके में दुग्ध क्रांति ला दी और और लोगों को सस्ते दामों पर दूध उपलब्ध कराया इसके साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार भी मुहैया कराया इतना ही नही राहुल ने बेतालेश्वर सेवा समिति नाम से एक संस्था भी बनाई संस्था के जरिये भी दर्जनों गांवों के लोगों को आर्थिक मदद देकर उनकी जरूरतों को भी पूरा किया।

राहुल ने बेतालघाट में पानी,बिजली,सड़क,स्वास्थ्य व शिक्षा जैसे बुनियादी मुद्दों का समाधान किया और वो पूरे इलाके के लिये बन गये मसीहा।

राज्यपाल द्वारा सम्मानित होने के बाद राहुल पत्रकारों से मुखातिब हुवे और कहा कि वो आगे भी इसी तरह के सामाजिक कार्यो को करते रहेंगे और आगामी दिसंबर माह में बेहतर स्वास्थ्य की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुवे वो पैरामेडिकल व आयुष अस्पताल के साथ ही एक बड़ा जिम खोलने जा रहे है जिससे कि लोगों को लाभ मिले उन्होंने कहा कि उनके जीवन का एक ही लक्ष्य है बेतालघाट क्षेत्र का विकास करना और लोगों की निस्वार्थ भाव से सेवा करना।

Uttarakhand