उत्तराखंड में विकास का मॉडल

उत्तराखंड में विकास का मॉडल

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- दिल्ली के बाद अब आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में भी सियासी बिसात बिछाने में जुट गई है इसके लिये बकायदा पार्टी ने विकास का मॉडल भी तैयार कर लिया है ये कहना है पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शिशुपाल सिंह रावत का।
नैनीताल में आयोजित आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रतिभाग करने पहुँचे पार्टी प्रवक्ता शिशुपाल सिंह ने कहा कि आगामी 2022 में होने वाले विधान सभा चुनावों में पार्टी राज्य की 70 सीटों पर अपने प्रतियाशियों को चुनावी मैदान में उतारने वाली है इसको लेकर पार्टी के शीर्ष नेता अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में ब्लू प्रिंट तैयार किया जा रहा है जिसमें राज्य से जुड़े तमाम अहम मुद्दों को शामिल किया जा रहा है उन्होंने कहा कि पूरे 20 वर्ष बीत जाने के बाद भी राज्य की तस्वीर नही बदली और सत्ता पर काबिज बीजेपी व कांग्रेस दोनों ही सरकारों ने बारी बारी से प्राकृतिक संसाधनों का दोहन कर खूब लूटा और इस आपसी लूट खसोट में जनता से जुड़े

पानी,बिजली,सड़क,शिक्षा व स्वास्थ्य जैसे बुनियादी मुद्दे गुम से हो गये और विकास के नाम पर अगर कुछ मिला तो सिर्फ आश्वासन।
इस मौके पर शिशुपाल ने कोरोना संकट काल के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर ऑक्सी मीटर से लोगों की जांच करने वाले कार्यकर्ताओं का सम्मान किया और सभी से अपील करी कि वो अभी से 2022 चुनाव की तैयारियों में जुट जाये और लोगों को पार्टी की रीति नीतियों से अवगत कराये।

इस दौरान पार्टी के नैनीताल विधानसभा प्रभारी प्रदीप दुमका,नगर अध्यक्ष शाकिर अली,पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र लाल,उमेश तिवारी,सतनाम सिंह,प्रदीप सिंह,मुकेश कुमार,सुनीता आर्या सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।।

Uttarakhand