रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- पिछले करीब 60 सालों से पर्यटन नगरी नैनीताल के 9 परिवार सीवर लाइन से वंचित है इसे बिडम्बना ही कहेंगे कि स्वच्छ भारत,स्वच्छ शहर की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में लगातार केंद्र व राज्य दोनों ही सरकारें कार्य कर रही है
बावजूद इसके आपसी विवाद व सरकारी तंत्र की लापरवाही के चलते उक्त 9 परिवारों को आज तक सीवर लाइन से नही जोड़ा गया ऐसा नही है कि इन लोगों ने किसी से फरियाद नही करी हर चौखट पर अपनी फरियाद को रखा मगर नतीजा सिफर ही रहा।
हम बात कर रहे है नैनीताल के पिटरिया क्षेत्र के लोगों की जो पिछले करीब 6 दशक से सीवर लाइन से वंचित है और सैफ्टिक टैंक का प्रयोग कर रहे है जो समय समय पर भर जाते है उनको साफ करने में भी तमाम तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
इन दिनों अमृत योजना के तहत जल निगम द्वारा पिटरिया क्षेत्र में सीवर लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है जिसका आज उक्त लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन कर काम को रुकवाया गया और चेतावनी देते हुवे कहा कि अगर 9 परिवारों को इस योजना के तहत सीवर लाइन से नही जोड़ा गया तो उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।
इस पूरे मामले पर जब जल निगम के अपर सहायक अभियंता एन सी आर्य से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि आपसी विवाद के चलते इन लोगों को सीवर लाइन से नही जोड़ा जा सका है और कल यानि 14 जनवरी को सहायक अभियंता ए के जोशी द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर पूरे मामले का संज्ञान लिया जायेगा और कोशिश होगी कि आपसी विवाद को समाप्त करते हुवे कोई बीच का रास्ता निकाला जा सके।