रिपोर्ट- कैलाश जोशी
ज्योलीकोट- (नैनीताल) विद्युत विभाग की लापरवाही से लोगों को कई महीने से बिल ही नहीं पा रहे है और जिन्हें मिले भी तो अनाप शनाप राशि के अब खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है ,पहले विभाग समय से रीडिंग करा कर बिल दे रहा था तो उपभोक्ता भी समय पर बिल का भुगतान कर रहा था,
पिछले कुछ महीनों से बिलों के वितरण और बिल राशि वसूलने में विभाग की कार्यप्रणाली में गिरावट से उपभोक्ता परेशान है ,भाजपा के मंडल अध्यक्ष पुष्कर जोशी ने बताया कि विभाग ने पहले बिल समय पर नही भेजे और अब जो बिल भेजे भी जा रहे है उनकी राशि बहुत ज्यादा है वहीं विभाग बिना पूर्व सूचना के कनेक्शन काटने में आमादा है ऐसे ही कई लोगों के कनेक्शन काट दिए गए है ,विभाग की कार्यप्रणाली से उपभोक्ताओं में आक्रोश है, पुष्कर जोशी ने चेतावनी दी है कि यदि ग्रामीणों को परेशान किया गया तो विभाग के कार्यालयों में तालाबंदी की जाएगी