विधायक की पहल- भीमताल विधानसभा के अस्पतालों की बदलेगी तस्वीर

विधायक की पहल- भीमताल विधानसभा के अस्पतालों की बदलेगी तस्वीर

Spread the love

रिपोर्ट- भीमताल(नैनीताल)
भीमताल-(नैनीताल)- विधायक राम सिंह कैड़ा ने कोविड 19 की दूसरी लहर के प्रभाव को देखते हुए भीमताल विधानसभा के अन्तर्गत आने वाले अस्पतालों के लिये बीस ऑक्सीजन कन्सट्रेटर की स्वीकृति दी है।
इस संदर्भ में विधायक ने बताया कि भीमताल विधानसभा के अंतगर्त स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है आगे कोरोना महामारी बड़ सकती है और तेजी से बड़ रहे
कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं पर ध्यान देना जरुरी है।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”banner” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
विधायक ने अपनी विधायक निधि से राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीमताल के लिए 5 ऑक्सीजन कन्सट्रेटर, राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ओखलकांडा के लिए 5 ऑक्सीजन कन्सट्रेटर, राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पदमपुरी के लिए 5 ऑक्सीजन कन्सट्रेटर, राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ के लिए 5 ऑक्सीजन कन्सट्रेटर की स्वीकृति दे दी है।
उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल से यथाशीघ्र धनराशि उक्त अस्पतालों को अवमुक्त करने को कहा है साथ ही विधायक ने राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीमताल का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया विधायक ने सीएमओ से भीमताल हॉस्पिटल,रामगढ़ ओखलकांडा,पदमपुरी सहित सभी हॉस्पिटल्स में कोरोना सम्बंधित जाँच कीट,दवाइयां आदि उपलब्ध कराने को कहा है।

उत्तराखंड