विधायक व पूर्व राज्यमंत्री ने शांति वन में किया पौधारोपण

विधायक व पूर्व राज्यमंत्री ने शांति वन में किया पौधारोपण

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- हरे भरे वन,चारो तरफ हरियाली,घने जंगल व पर्यावरण संरक्षण का संदेश जन जन तक पहुंचाने के मकसद से विधायक संजीव आर्य,पूर्व दर्जा राज्यमंत्री व भाजपा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य शांति मेहरा ने आज नलनी में स्थित शांति वन में बृहद पौधरोपण किया।

वनों की सुरक्षा को लेकर कार्य करने वाली भाजपा नेत्री शांति मेहरा ने पिछले करीब 4 सालों से नलनी में स्थित करीब डेढ़ हैक्टेयर जंगल को गोद लिया है जिसकी वो अपने संसाधनों से देखरेख करती हैं और निरंतर वहाँ पौध रोपित करती हैं

इस बार भी उन्होंने नैनीताल के विधायक संजीव आर्य,पॉवर हाउस की टीम व ग्रामीणों के साथ मिलकर शांति वन में करीब 200 से अधिक पौधों को रोपित किया जिसमें आंवला,पीपल,जामुन,देवदार,तेजपत्ता,बांज व बुरांश सहित अन्य औषधीय पौंधे शामिल हैं।

उत्तराखंड