वीरान पड़ी झील को अच्छे दिनों का इंतजार

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल– कोरोना संकट काल के चलते जहाँ पूरी दुनिया मुश्किल दौर से गुजर रही है वही इसका असर उत्तराखंड के पर्यटन कारोबार पर भी पड़ा है।


उत्तराखंड राज्य की आर्थिकी का प्रमुख जरिया पर्यटन कारोबार इस वक्त पूरी तरह से चौपट हो गया है और इससे जुड़े लाखो लोगों के सामने कई तरह के मुश्किल हालत खड़े हो गये है इसी कड़ी में बात अगर नैनीताल की करे तो यहाँ के मुख्य आकर्षण नैनीझील को भी सैलानियो के साथ ही अच्छे दिनों का इंतजार है

और नैनीझील में सैलानियो को नौका विहार करा कर अपना जीवन यापन करने वाले लोगों के सामने भी दो वक्त की रोटी का संकट खड़ा हो गया है ऐसे में नाव कारोबारियों को अब सिर्फ सरकार से उम्मीद है कि वो इनकी तरफ भी अपनी नजरें इनायत करे और इस कारोबार से जुड़े करीब 600 परिवारों की सुध ले।

आपको बता दे कि नैनीताल की खूबसूरत नैनीझील में 312 नावों का संचालन होता है और नावों को चलाने वाले लोग नेपाल व विहार के साथ ही पहाड़ो के है जो इसी काम पर निर्भर रहते है और अपने परिवार का भरण पोषण करते है।