शिकायतों का हो त्वरित समाधान

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- ग्रामीण क्षेत्रों में बने क्वारेन्टीन सेंटरों की प्रॉपर मॉनिटरिंग व लोगों की शिकायतों का प्रशासन ने सख्ती से संज्ञान लेते हुवे सभी सेंटरों में शिकायत पुस्तिकाओं को रखा है जिसमे जिले के सभी अधिकारियों के नम्बर दर्ज किये है जिससे कि लोग अपनी शिकायत को दर्ज कर अपनी दिक्कतों को बता सके।
लगातार शिकायत मिल रही थी कि गांवों में बने क्वारेन्टीन सेंटरों की हालत खराब है और जिन लोगों को वहाँ क्वारेन्टीन किया गया है उनकी उचित देखभाल भी नही हो रही है इसको देखते हुवे प्रशासन ने सभी सेंटरों में शिकायत पुस्तिकाओं को रखने का निर्णय लिया है जिससे कि वो अपनी परेशानियों को बता सके।

SDM विनोद कुमार के मुताबिक यू तो ग्रामीण क्षेत्रों में बने क्वारेन्टीन सेंटरों की देखभाल जिम्मा ग्राम प्रधानों को दिया है इसके अलावा एक टीम भी बनाई गई है जो सभी सेंटरों का समय समय पर दौरा कर वहा का जायजा ले रही है और जो भी कुछ खामियां हो रही है उनको दूर किया जा रहा है।