रिपोर्ट- हल्द्वानी
हल्द्वानी- वैश्विक महामारी कोरोना का असर हर क्षेत्र में पड़ा है और हर कोई इससे प्रभावित हुआ है।
स्कूलों में संचालित होने वाली बसों पर भी कोरोना की भयंकर मार पड़ी है चूंकि मार्च से ही स्कूल बंद है और बसों का संचालन भी ठप है ऐसे में बसों का रोड टैक्स व बीमा भी जमा नही हो पा रहा है लेकिन फाइनेंस कंपनियों व बैंकों की ओर से लगातार परेशान किया जा रहा है इसी को देखते हुवे आज देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के शिक्षा प्रकोष्ठ ने एसडीएम के माध्यम से राज्य के परिवहन मंत्री यशपाल आर्य को ज्ञापन भेजा।
ज्ञापन में कहा गया है कि लॉकडाउन की अवधि से स्कूलों का संचालन शुरू होने तक स्कूल बसों का रोड टैक्स व बीमा माफ किया जाये
इसके अलावा स्कूल बसों के ड्राइवरों व हेल्परों को आर्थिक सहायता देने की भी मांग की गई है।
देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विकल बवाड़ी व जिला सह संयोजक राजेन्द्र सिंह पोखरिया के नेतृत्व में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया इस दौरान अनुराग पाण्डे, चंदन रैकवाल,अभिषेक मित्तल व राजेन्द्र पाण्डे सहित कई लोग मौजूद रहे।