शिक्षा विभाग की बड़ी कार्यवाही- लंबे समय से गायब कनिष्ठ सहायक की सेवा समाप्त

शिक्षा विभाग की बड़ी कार्यवाही- लंबे समय से गायब कनिष्ठ सहायक की सेवा समाप्त

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- अपनी सेवा के प्रति गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाने वाले राजकीय इंटर कॉलेज डौनपरेवा कोटाबाग में कनिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत अंशुमन नेगी के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुवे प्राथमिक शिक्षा के मंडलीय अपर निदेशक रघुनाथ लाल आर्य ने बड़ी कार्यवाही करते हुवे उनकी सेवाएं समाप्त कर दी है।
दरसअल राजकीय इंटर कॉलेज डौनपरेवा कोटाबाग में कनिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत अंशुमन नेगी पिछले 27 अप्रैल 2019 से बिना पूर्व सूचना के विद्यालय से गायब चल रहे थे और विभाग के साथ कोई संवाद भी नही किया जा रहा था जिस पर विद्यालय के प्रधानाचार्य,खंड शिक्षा अधिकारी व जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्राथमिक शिक्षा विभाग को इस पूरे मामले की जानकारी दी गई और पूरी जांच पड़ताल के बाद आखिरकार विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुवे मंडलीय अपर प्राथमिक शिक्षा निदेशक रघुनाथ लाल आर्य ने अंशुमन नेगी की सेवा को समाप्त कर दिया है।
अधिकारियों के मुताबिक विभाग द्वारा अंशुमन नेगी को आरोप पत्र के साथ ही अपना पक्ष प्रस्तुत करने हेतु व्यक्तिगत सुनवाई के लिये कई मौके दिये गये मगर कोई जवाब नही दिया गया लिहाजा अंशुमन नेगी द्वारा उत्तरांचल राज्य कर्मचारी आचरण नियमावली 2002 की धारा 03(1) व उत्तराखंड सरकारी सेवक नियमावली 2003 का उल्लघंन किया गया जिस कारण उनको कनिष्ठ सहायक पद से हटाते हुवे सेवा समाप्त कर दी है।

उत्तराखंड