रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नैनीझील में आज सुबह शव मिलने से सनसनी फैल गई स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को झील से निकाला जिसकी पहचान हरिनगर निवासी हरीश चन्द्र के रुप मे की गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
आपको बता दें कि मृतक हरीश चन्द्र पिछले 25 मार्च को अचानक अपने घर से गायब हो गया इसके बाद परिजनो ने इधर उधर उसकी तलाश शुरु कर दी मगर कही नही मिला उसके बाद परिजनों की तरफ से तल्लीताल थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने मृतक की तलाश शुरु कर दी थी आज सुबह पुलिस को सूचना मिली कि झील में कोई शव तैर रहा है सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने इसकी शिनाख्त 47 वर्षीय हरीश चन्द्र के रुप मे की।
पुलिस की माने तो अभी मौत के कारणों का पता नही चल पाया है और जांच चल रही है।