समाजसेवी व सभासद मनोज साह जगाती ने शादी में भी दिया सेवा का संदेश- 9 दिसम्बर को परिणय सूत्र में बंधने जा रहे जगाती ने निमंत्रण कार्ड के जरिये लोगों को खाना बर्बाद ना करने की दी नसीहत

समाजसेवी व सभासद मनोज साह जगाती ने शादी में भी दिया सेवा का संदेश- 9 दिसम्बर को परिणय सूत्र में बंधने जा रहे जगाती ने निमंत्रण कार्ड के जरिये लोगों को खाना बर्बाद ना करने की दी नसीहत

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- आज तक आपने बहुत से शादी के कार्ड देंखे होंगे जिसमें आमंत्रण के साँथ आकर्षक भी भरपूर होगा लेकिन आज हम जिस आमंत्रण कार्ड का जिक्र कर रहे हैं उसने देश की एक ऐसी समस्या को उजागर कर एक विनयपूर्वक आग्रह के साँथ लोगों को आमंत्रित किया है कि हर कोई सोचने पर मजबूर हो गया।
हम बात कर रहे हैं नैनीताल नगर पालिका के सभासद,समाजसेवी और युवाओं में खासे लोकप्रिय मनोज साह जगाती की।
9 दिसम्बर को परिणय सूत्र में बंधने जा रहे जगाती ने आमंत्रण कार्ड में विनय के साँथ लोगों से आग्रह किया है “कृपया प्लेट में उतना ही खाना लें जितना खा सकें क्योंकि इस धरती में आज भी कई लोग भूखे सोते हैं”।
मनोज साह जगाती की यही सोच उन्हें सबसे अलग बनाती है आज युवा शादी में जहाँ कई रंगीन सपने कई अरमान बुनते हैं वहीं मनोज को समाज का वो तबका याद रहा उसकी पीढ़ा उन्होंने महसूस की जो आज भी भूखे पेट सोने को मजबूर हैं और उनके उस सोच ने हमें भी सोचने पर मजबूर कर दिया।

आपको बता दें कि मनोज साह जगाती ने 2013 में “जय जननी,जय भारत मिशन” की शुरुआत की और अपने साँथ कई युवाओं को जोड़कर ये पूरे शहर व आसपास के पर्यटक स्थलों में स्वच्छ्ता अभियान चलाते हैं साँथ ही इनकी टीम हर माह ब्लड डोनेट करती है इसके अलावा मनोज लोगों की हर समस्या में कमर कस उनके साँथ खड़े रहते हैं।
हम भी सबसे यही अनुरोध करते हैं कि हर कोई अपने घर से इस परिवर्तन की शूरुआत करे अपने बच्चों को भी अन्न का महत्व समझाएं और बर्बादी न करने का संकल्प लें तो उनकी ये पहल सार्थक सोच और क्रांति की अलख जगायेगी और देश की इस गंभीर समस्या से निपटने की ओर ये हमारा सबसे बड़ा योगदान होगा।।।

उत्तराखंड