सरकार की कार्यप्रणाली पर उठाये सवाल

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- इन दिनों राज्य की सियासत पर कई तरह के सियासी बबंडर देखने को मिल रहे है एक ओर जहाँ त्रिवेंद्र सरकार लगातार युवाओं को रोजगार से जोड़ने व भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की बात कर रहे है वही दूसरी तरफ विपक्षी पार्टी कांग्रेस सरकार के हर कदम को सियासी करार देकर विरोध प्रदर्शन पर आमादा है कांग्रेस एक बार फिर से राज्य में अपनी खोई सियासत को हासिल करने के लिये हर संभव कोशिश कर रही है।
इसी कड़ी में आज नैनीताल में भी कांग्रेस पार्टी ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुवे तल्लीताल स्थित गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन कर बीजेपी पर राज्य के बेरोजगारों के साथ छलावा कर अपने बच्चों को गुपचुप तरीके से सरकारी नौकरी दिलाने का आरोप लगाया।
कांग्रेस ने द्वाराहाट से विधायक महेश नेगी पर तत्काल प्रभाव से दुष्कर्म का मामला दर्ज करने की मांग भी की है।

इस दौरान पूर्व विधायक सरिता आर्या ने सरकार की मंशा पर सवालिया निशान लगाते हुवे कहा कि बीजेपी भाई भतीजावाद की सियासत कर राज्य के बेरोजगार युवाओं के साथ अन्याय कर रही है जिसका कांग्रेस पुर जोर विरोध करती है उन्होंने कहा कि बीजेपी बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है जबकि हकीकत जनता के सामने है कि कैसे उनके नेता बेटियों का अपमान कर रहे है लिहाजा तत्काल प्रभाव से विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिये।