रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- कोविड की बढ़ती लहर के चलते आए दिन संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है जिसको लेकर कई लोग अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए अपने अपने स्तर से समाज में अपनी भूमिका अदा कर रहे हैं।
बुधवार को नैनीताल होटल एसोसिएशन के द्वारा जिला चिकित्सालल बीड़ी पाण्डे के पीएमएस डॉ केएस धामी को 10 लीटर के 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर,एक बाइपेप मशीन,एक सक्शन मशीन,एक सीरीज पंप,एक निबोलाइजर,ओसपरा मॉनिटर,एक मेडिकल ऑक्सीजन सिलेंडर,एक वाइटल वेव डिबरीलीटर सौपे गए।
आपको बता दें कि होटल एसोसिएशन इससे पहले भी बीडी पाण्डे अस्पताल को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सहित करीब दस लाख के स्वास्थ्य उपकरणों को सौंप चुका है। नैनीताल होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश शाह ने कहा है कि आगे भी उनके द्वारा अस्पताल प्रशासन को जरूरत पड़ने पर स्वास्थ्य उपकरण दिए जाएंगे जिससे कि लोगों का बेहतर उपचार किया जा सके।
इस मौके पर पीएमएस डॉ के एस धामी द्वारा होटल एसोसिएशन का आभार व्यक्त करते हुए कहा गया कि इस महामारी के दौर में अस्पताल को इन स्वास्थ्य उपकरणों की सख्त जरूरत थी और होटल एसोसिएशन द्वारा इस महामारी में स्वास्थ्य उपकरण देकर जरूरतों को पूरा किया है इसके लिए क्षेत्र की जनता सहित अस्पताल प्रशासन उनका आभार व्यक्त करता है।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”banner” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
इस दौरान होटल एसोसिएशन अध्यक्ष दिनेश साह,उपाध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट,सचिव वेद साह,डॉ अनिरुद्ध गंगोला,डॉ एमएस दुग्ताल,डॉ प्रियांशु श्रीवास्तव,रजनीश मिश्रा आदि मौजूद रहे।