रिपोर्ट- राजू पाण्डे
नैनीताल- नैनीताल सहित पहाड़ो में सर्दी का सितम जारी है और आने वाले दिनों में भी ऐसे ही आसार होने वाले है बात नैनीताल की करे तो आज यहा हो रही बारिश व ओलावृष्टि से तापमान में गिरावट आने से ठंड में इजाफा हो गया है कमोवेश पूरे पहाड़ो का भी यही हाल है और ठंड के चलते आम जन जीवन भी प्रभावित हो रहा है।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक अभी 25 फरवरी तक कुमाऊं क्षेत्र में ऐसे ही हालात रहने के आसार है लिहाजा लोगो को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की भी जरूरत है।
कुल मिलाकर देखे तो पहाड़ो में हो रही बारिश आम जन जीवन पर भारी पड़ रही है लेकिन दूसरी तरफ ये मौसम खेती के लिये मुफीद साबित हो रही है